Latest Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) के नैनीताल रोड, स्टेशन रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, आजाद नगर, कुसुम खेड़ा, लामाचौड़, कठघरिया, मुखानी और ऊंचापुल क्षेत्र में 3 घंटे बिजली सप्लाई ठप रहेगी।
Latest Haldwani News: आज हल्द्वानी(haldwani) के नैनीताल रोड, स्टेशन रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, आजाद नगर, कुसुम खेड़ा, लामाचौड़, कठघरिया, मुखानी और ऊंचापुल क्षेत्र में 3 घंटे बिजली सप्लाई ठप रहेगी। executive engineer बीएम भट्ट ने बताया कि दिवाली(diwali) त्योहार के चलते 220kv संस्थान कमलुवागंजा और 132 केवी उपकेंद्र काठगोदाम में मरम्मत का कार्य चल रहा है। और इस कार्य के कारण आंशिक रूप से बिजली सप्लाई नहीं होगी। ये कटौती आज सुबह 11:00 बजे से दिन में 2:00 बजे तक रहेगी।
उपसंस्थान कालाढूंगी के कारण कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड, स्टेशन रोड, बरली रोड, रामपुर रोड, आजाद नगर और उप संस्थान कमलुवागांज के कारण कुसुमखेड़ा, लामाचौड़, खीमपुर, कठघरिया, मुखानी, ऊंचापुल क्षेत्र में सुबह 11 से दिन में दो बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।इसके चलते लोगो के व्यवसाय पर काफी फरक पड़ने वाला है ऐसे में लोगो को पहले ही इसकी जानकारी दे दी गई है।