Haldwani News: एक और सड़क हादसे से दहला हल्द्वानी, दुर्घटना में पूर्व फौजी की हुई मौत 

Accident: हल्द्वानी शहर(haldwani) के काठगोदाम(kathgodam) थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे(road accident) में एक पूर्व फौजी की मौत हो गई है।

Haldwani News: एक और सड़क हादसे से दहला हल्द्वानी, दुर्घटना में पूर्व फौजी की हुई मौत 
JJN News Adverties

Accident: हल्द्वानी शहर(haldwani) के काठगोदाम(kathgodam) थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे(road accident) में एक पूर्व फौजी की मौत हो गई है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।  दिवाली(diwali) के मौके पर हुई इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार कल हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में घर से ड्यूटी के लिए निकले एक पूर्व फौजी की सड़क हादसे में मौत हो हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद हादसे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार हिम्मतपुर नकायल गौलापार(golapar) निवासी भुवन चंद्र भट्ट फौजी रिटायर थे। मौजूदा समय में वो वन विभाग(forest department) में डेली वेज में काम करते थे। उनकी ड्यूटी हैड़ाखान गेट के पास वन विभाग की चौकी में थी। रविवार सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकले। गौलापार सीआरपीएफ कैंप के सामने एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एसटीएच(sushila tiwari hospital) में भर्ती कराया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties