Latest Haldwani News: बीते कुछ समय से नैनीताल(nainital) के ssp पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) द्वारा नैनीताल मे शांति व्यवस्था बने रहे इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
Latest Haldwani News: बीते कुछ समय से नैनीताल(nainital) के ssp पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) द्वारा नैनीताल मे शांति व्यवस्था बने रहे इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे हल्द्वानी(haldwani) शहर मे बीती रात एसपी सिटी हरबंस सिंह(sp city harbans singh) द्वारा क्षेत्र में पुलिस बल को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। ताकि क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनी रहे और लोगों को किसी भी तरह कि परेशानियों का सामना ना करना पड़े। वही चेकिंग अभियान चलाने से पहले अधीनस्थ पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए गए।
वही आपको बता दे चेकिंग अभियान जो कि रात के दौरान चलाया गया था । इस दौरान रात्रि गश्त में लगे सभी कर्मचारियों को भलीभांति ब्रीफ किया गया। इसके साथ ही चेकिंग के दौरान रात्रि गश्त में ड्यूटीरत सभी कर्मचारियों के पॉइंट को चैक किया गया। और गश्त के दौरान अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और नाइट ऑफिसरों को भी अपने स्तर से भी रात्रि के दौरान चेकिंग करने के दिशा निर्देश दिए गए। वही भोटिया पड़ाव(bhotia parao) में चैकिंग के दौरान 2 वाहनों में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल एमवी एक्ट(motor vehicle act) के अंतर्गत वाहनों को सीज किया गया।और अधिकारियों को रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों को चेक करने और अपने अपने क्षेत्रों में लगातार वॉच करने के निर्देश दिए गए।