Haldwani News: 15 महीने से इस विभाग के कर्मियों को नहीं मिला है वेतन, आज हल्द्वानी में विरोध जताते हुए किया प्रदर्शन 

Latest Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में आज वेतन और महंगाई भत्ता नहीं  मिलने से नाराज जल संस्थान(jal sansthan) में कार्यरत संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन(protest) किया।

Haldwani News: 15 महीने से इस विभाग के कर्मियों को नहीं मिला है वेतन, आज हल्द्वानी में विरोध जताते हुए किया प्रदर्शन 
JJN News Adverties

Latest Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में आज वेतन और महंगाई भत्ता नहीं  मिलने से नाराज जल संस्थान(jal sansthan) में कार्यरत संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन(protest) किया। आज जल संस्थान में दर्जन भर से ज्यादा संविदा कर्मी एकत्र हुए। और विभागीय अधिकारियों पर टालमटोली का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

कर्मियों ने आरोप लगाया कि पिछले 15 महीने से कर्मचारियों को वेतन और महंगाई भत्ता नहीं मिल रहा है। जल संसथान के अधिकारी संबंधित चेकों के निस्तारण की बात कह रहे हैं। पर न तो अभी तक चेक दिया गया है। और न ही सवाल पूछे जाने पर कोई संतोष भरा जवाब दिया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि 7-8 हजार का रूपये में कैसे अपना घर चलाए जो कि जायज भी है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि अगर एक महीने के अंदर उन्हें वेतन और महंगाई भत्ता नहीं मिला तो वे अनिश्चितकालीन के लिए धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties