Latest Haldwani News:आज kumaon commissioner deepak rawat द्वारा haldwani के गोलापर(golapar) स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम(indira gandhi international stadium) का निरिक्षण किया गया।
Latest Haldwani News:आज कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत(kumaon commissioner deepak rawat) द्वारा हल्द्वानी(haldwani) के गोलापर(golapar) स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम(indira gandhi international stadium) का निरिक्षण किया गया। इस दौरान स्टेडियम में खामिया पाए जाने पर उनके द्वारा अधिकारियो को जमकर फटकार लगाईं गई। कुमाऊँ आयुक्त की फटकार सुन अधिकारियो की बोलती बंद हो गई।
बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर आज अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में 15.10 करोड़ की निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे जिसमें उनके द्वारा बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। कमिश्नर ने मौके पर निरीक्षण में पाया कि इलेक्ट्रिसिटी और सिविल के इंजीनियर मौके पर मौजूद नहीं हैं। लिहाजा उन्होंने खेल विभाग को निर्माण दाई संस्था के ऊपर तत्काल पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के रखरखाव को लेकर कमिश्नर ने कहा कि जल्द इसमें शासन से वार्ता कर इस पूरे कॉन्प्लेक्स के रखरखाव की व्यवस्था की जाएगी।