Latest Haldwani News: kumaon commissioner deepak rawat हमेशा से ही लापरवाही के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के रवैये को अपनाते है।
Latest Haldwani News: kumaon commissioner deepak rawat हमेशा से ही लापरवाही के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के रवैये को अपनाते है। अधिकारियों की ज़रा सी चूक को भी कुमाऊँ आयुक्त कभी नजरअंदाज नहीं करते और जनता को कोई परेशानी ना हो उसका ख्याल रखते है। आज एक बार फिर उनके इस रवैय्ये का उदहारण हमे हल्द्वानी(haldwani) में देखने को मिला जब वो हल्द्वानी में नहर कवरिंग रोड(canal covering road) का निरीक्षण कर रहे थे।
इस दौरान काम में लापरवाही मिलने पर दीपक रावत ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त चेतावनी दी और कहा कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य अभियंता सिंचाई और प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि नहर कवरिंग रोड की प्रगति रिपोर्ट रोजाना मिलनी चाहिए, जिससे यह पता चल सके की किस दिन क्या-क्या काम हो रहा है। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग(pwd), सिंचाई समेत कई विभागों के अधिकारियों ने बचा हुआ काम जल्द पूरा करने और नया काम जल्द शुरू करने की बात कही है।
वहीं दूसरी तरफ कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक कई पार्कों रुख किया, तो पार्क में पड़ी गंदगी और कूड़ा देखकर कमिश्नर भड़क गए, उन्होंने नगर निगम(haldwani municipal corporation) के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने नगर निगम के अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पार्कों में उचित साफ-सफाई नहीं मिली तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी। वही कुमाऊं कमिश्नर ने वर्कशॉप लाइन में गुप्ता भटूरे और छटवाल चिकन का फूड लाइसेंस निरस्त(food license cancel) करने के निर्देश दिए।