Haldwani: हल्द्वानी के मंगल पड़ाव(mangal parao) में वाइन शॉप के सामने एक स्कूटी पर देखते ही देखते आग लग गई (fire in scooty)।
Haldwani: हल्द्वानी के मंगल पड़ाव(mangal parao) में वाइन शॉप के सामने एक स्कूटी पर देखते ही देखते आग लग गई (fire in scooty)। स्कूटी, वाइन शॉप के ठीक सामने खड़ी थी। देखते ही देखते स्कूटी से आग की लपटे उठने लगी और स्कूटी आग का गोला बन गई। पल भर में स्कूटी जलकर खाक हो गई। ये देख वहा लोगो के बीच हड़कंप मच गया। लोगो ने इसकी सूचना मंगल पड़ाव चौकी को दी। सूचना पर पुलिस(haldwani police) भी मौके पर पहुची और जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
ये स्कूटी किसकी थी और कैसे इसमें आग लगी इसका पता नही चल पा रहा है। पुलिस इन सभी कारण को जानने में जुटी है। वहा मौजूद लोगो से भी पुलिस ने पूछताछ की .वही फिलहाल घटनास्थल की स्थिति सामान्य है। लेकिन अचानक लगी इस आग ने वहा हड़कंप पैदा कर दिया। वाइन शॉप के सामने खड़ी स्कूटी जलकर खाक हो गई। स्कूटी से आग की लपटे निकलने लगी । इसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आग पर काबू पाया और आग कैसे लगी ये कारण जानने में जुटी है ।