Latest Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में रहने वाले यूट्यूबर सौरव जोशी(sourav joshi) के घर पर चोरी हुई है।
Latest Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में रहने वाले यूट्यूबर सौरव जोशी(sourav joshi) के घर पर चोरी हुई है। यूट्यूबर सौरभ जोशी के घर चोरों ने उनके ना होने का पूरा फायदा उठाते हुए पूरे घर को खंगाल डाला। पड़ोसियों द्वारा सौरभ जोशी और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड(rampur road) में यूट्यूबर सौरभ जोशी का मकान है।
बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ कौसानी(kausani) गए हुए हैं। कॉलोनी की पीछे की दीवार जो हाथियों द्वारा तोड़ दी गई थी, इसी का फायदा उठाते हुए बीती रात चोरों ने सौरभ के मकान में धावा बोल दिया। चोर खिड़की की ग्रिल उखाड़ कर अंदर दाखिल हुए और इत्मिनान से पूरा घर खंगाल डाला। घटना का पता आज सुबह आस-पड़ोस के लोगों को चला तो इसकी जानकारी सौरभ के अलावा पुलिस को दी गई।
वहीं मौके पर पहुंची टीपीनगर चौकी(transport nagar police station) और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा ले रही है। पुलिस का कहना है कि घर के लोगों के वापस लौटने पर ही चोरी किए गये सामान के बारे में साफ जानकारी मिल पाएगी।