हल्द्वानी शहर के बड़े उद्योगपति और पाल स्टोन क्रेशर के मालिक महेश पाल जी की 13वीं का आयोजन आज वाटिका बैंक्वेट में किया गया
HALDWANI NEWS: हल्द्वानी शहर(Haldwani city) के बड़े उद्योगपति(big industrialists) और पाल स्टोन क्रेशर(Pal Stone Crusher) के मालिक महेश पाल जी(Mahesh Pal ji) की 13वीं का आयोजन आज वाटिका बैंक्वेट(Vatika Banquet) में किया गया। इस दौरान शहर के विधायक सुमित हृदेश(MLA Sumit Hridesh) समेत निवर्तमान मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला(Dr. Jogendra Pal Singh Rautela) भी मौजूद रहे, इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट(BJP District President Pratap Bisht) भी इस मौके पर शिरकत करते हुए नजर आए, साथ ही कई दिग्गज लोग भी वहाँ मौजूद रहे, और सभी लोगों ने नम आँखों से महेश पाल जी को श्रद्धांजलि(Homage) दी।