पाल ग्रुप के तीसरे नंबर के सदस्य महेश पाल जी का 8 बजे स्वर्गवास हो गया है
Haldwani: एक दुखद खबर हल्द्वानी(haldwani) से सामने आ रही है, आपको बता दे पाल ग्रुप(pal group) के तीसरे नंबर के सदस्य महेश पाल जी(mahesh pal) का 8 बजे स्वर्गवास हो गया है , आप आपको बता दे महेश पाल जी लंबे समय से कैंसर(cancer) की बीमारी से ग्रसित थे और उनका दिल्ली के अपोलो अस्पताल(apolo hospital) में इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह तकरीबन 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली आपको बता दे की पाल ग्रुप के सबसे बड़े सदस्य नंदकिशोर जी(nandkishor ji) का साल 2014 में स्वर्गवास हो गया था,
वही दूसरे नंबर के सदस्य रमेश पाल जी(ramesh pal ji) का 5 नवंबर 2023 को निधन हो गया था वही अब चौथे नंबर के सदस्य महेश पाल जी का स्वर्गवास हो गया हैं जानकारी के मुताबिक महेश पाल जी अपने पीछे अपनी पत्नी श्रीमती कमलेश पाल तीन बेटे मनीष पाल, इशांत पाल उर्फ विक्की और आशीष पाल को छोड़ गए हैं। वही उनके पार्थिव शरीर को आज शाम 5 बजे तक हल्द्वानी स्थित ब्रिज विहार कॉलोनी शिव विहार(Brij Vihar Colony Shiv Vihar in Haldwani) उनके निवास स्थान पर लाया जायगा ।