Haldwani News: हल्द्वानी में यहाँ तेज रफ्तार कार मेडीकल स्टोर से टकराई,घायलों को भेजा गया हॉस्पिटल !

हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल के पास आज एक सड़क हादसा हो गया जहां दो कार आपस में टकरा गयी जिसके बाद एक कार मेडिकल स्टोर की दीवार में जा घुसी

Haldwani News: हल्द्वानी में यहाँ तेज रफ्तार कार मेडीकल स्टोर से टकराई,घायलों को भेजा गया हॉस्पिटल !
JJN News Adverties

Haldwani: हल्द्वानी(Haldwani) में सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) के पास आज एक सड़क हादसा हो गया . जहां दो कार आपस में टकरा गयी जिसके बाद एक कार मेडिकल स्टोर(Medical Store) की दीवार में जा घुसी, इस हादसे में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, कार के टकराने से उसका एयरबैग भी खुल गया, बताया जा रहा है कि कार नाबालिग बच्चे चला रहे थे, जिस कारण वह अनियंत्रित होकर टकरा गई, फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, एसपी सिटी(SP City) का कहना है पुलिस द्वारा दोनों गाड़ियों की जानकारी जुटाई जा रही है और सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है अगर नाबालिग बच्चे गाड़ी चला रहे होंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties