Haldwani News: घर से निकलने से पहले, देख लें हल्द्वानी का रूट प्लान

हल्द्वानी में रामनवमी के अवसर पर नगर में निकाली जा रही शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नगर में यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए है। जो की इस प्रकार है। 

Haldwani News: घर से निकलने से पहले, देख लें हल्द्वानी का रूट प्लान
JJN News Adverties

Haldwani News:हल्द्वानी(haldwani) में रामनवमी के अवसर पर नगर में निकाली जा रही शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन(police administration) ने नगर में यातायात व्यवस्था(traffic system) में कुछ बदलाव किए है। जो की इस प्रकार है। 

बड़े वाहनों का डायवर्जन(diversion) इस प्रकार रहेगा:

-रामपुर रोड(Rampur Road) से आने वाले एवं पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को पंचायतघर, शीतल होटल(Sheetal Hotel), टीपी नगर(TP Nagar) तिराहा होते हुए तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास(Gaula Bypass) होते हुए काठगोदाम(Kathgodam) की ओर भेजा जायेगा, जहां से वह अपने गन्तव्य(destination) स्थान को जायेंगे। बरेली रोड(Bareilly Road) से आने वाले सभी बडे वाहनों को तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा।
-कालाढूंगी(kaladhungi) की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडॉट तिराहा से होते हुए पनचक्की से हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड(nainital road) की ओर भेजा जायेगा। 
-भीमताल(bheemtaal),नैनीताल(nainital) की ओर से आने वाले एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को कॉलटैक्स, हाईडिल तिराहे से पनचक्की चौराहे से लालडॉट बाईपास होते हुए कालाढूंगी रोड में भेजा जायेगा।
-भीमताल, नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम(kathgodam) से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड(rampur road) की ओर जाने वाले बाकी वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर तिराहा होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
-गौलापुल रेलवे क्रासिंग(Goulapul Railway Crossing) से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित(forbidden) रहेगा।

रोडवेज बसों(roadways buses) एवं निजी बसों(private buses) का डायवर्जन इस प्रकार रहेगा:

-रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज, निजी सिडकुल(sidkul) की बसों को शीतल होटल टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
-बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे काठगोदाम से हल्द्वानी(haldwani) की ओर भेजा जायेगा।
-कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट  तिराहे से होते हुए पनचक्की तिराहे से हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहा से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
-रोडवेज स्टेशन(roadways station) हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन(Kemu Station) से ताज चौराहा होते हुए गौलाबाईपास से भेजा जायेगा। नगर कीर्तन के केमू स्टेशन से आगे जाने पर रोडवेज स्टेशन से निकलने वाली समस्त बसों को वर्कशॉप लाईन(workshop line) होते तिकोनिया चौराहे से गन्तव्य को भेजा जायेगा।
-रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टेशन तिराहे से तिकोनिया होते हुए हाईडिल तिराहे नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।

 

छोटे वाहनों(small vehicles) का डायवर्जन इस प्रकार रहेगा:
-बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहा से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गॉधी इण्टर कॉलेज(Gandhi Inter College) तिराहा से डायवर्ट कर एफ0टी0आई0 तिराहा से आई0टी0आई0 तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल तिराहा कालटैक्स तिराहा नैनीताल रोड भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।कालाढूंगी तिराहा से समस्त वाहनों को कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।
-रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई0टी0आई0 तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा(Mukhani Chauraha), नबावी रोड तिराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से हाइडिल तिराहा कालटैक्स तिराहा से नैनीताल रोड, भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
-कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा(Kulyalpura chauraha) होते हुए अर्बन बैंक(Urban Bank) तिराहा से नैनीताल कॉरपोरेशन बैंक(Nainital Corporation Bank) तिराहा से नैनीताल रोड, पनचक्की तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा हाईडिल तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
-नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
-रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा, लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties