हल्द्वानी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने लगातार कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाकर भाजपा में शामिल करने की रणनीति को उनकी डीडी, सीडी और ईडी का कॉन्सेप्ट कहा है
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में कांग्रेस(Congress) के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी(Lok Sabha candidate Prakash Joshi) ने लगातार कांग्रेस नेताओं(congress leaders) पर दबाव बनाकर भाजपा(BJP) में शामिल करने की रणनीति को उनकी डीडी, सीडी और ईडी का कॉन्सेप्ट कहा है। प्रकाश जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने के लिए सबसे पहले डीडी यानी डिमांड ड्राफ्ट(demand draft) से खरीदा जा रहा है अगर नेता खरीदने से नहीं आ रहे हैं तो फिर उन्हें सीडी या किसी और चीज से ब्लैकमेल(Blackmail) करके उन्हें शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है यदि तब भी भाजपा कुछ नहीं कर पा रही है तो फिर ईडी का इस्तेमाल कर उनके यहां छापेमारी(raid)कराई जा रही है। जोशी ने कहा कि भाजपा के पास जनता के बीच जाने के लिए असल मुद्दे हैं ही नहीं और इस बार हर हाल में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी।