हल्द्वानी में आज सुबह के समय बस स्टेशन के पास साइकिल से जा रहे 16 साल के बच्चे को बस ने टक्कर मार दी, जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में आज सुबह के समय बस स्टेशन(bus station) के पास साइकिल से जा रहे 16 साल के बच्चे को बस ने टक्कर मार दी, जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग बच्चे को सोबन सिंह जीना हॉस्पिटल(soban singh jeena hospital) लेकर पहुँचे, जहां बेस हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वही परिजनों और स्थानीय लोगों में बस चालक के खिलाफ काफी गुस्सा था जिस पर परिजनों ने बेस हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया, इस दौरान मौके पर तत्काल SO बनभूलपुरा नीरज भाकुनी(so banbhulpura neeraj bhakuni) पहुंचे, जहां पर उन्होंने मृतक बच्चे के परिजनों से बातचीत की और इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए।
फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही हैं, वही इस घटना के बाद बस को पुलिस ने सीज कर दिया है इसी के साथ ही चालक और बस को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दीं। बता दे, बच्चा राजपुरा के पढ़ाव क्षेत्र का रहने वाला है, बच्चे के पिता मजदूरी का काम करते हैं।