हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद पार्क में स्वच्छता पखवाड़े के तहत कचरा मुक्त अभियान की शुरुआत की।
CM DHAMI IN HALDWANI: हल्द्वानी(HALDWANI) पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने शहीद पार्क(SHAHEED PARK) में स्वच्छता पखवाड़े(cleanliness fortnight) के तहत कचरा मुक्त अभियान(garbage free campaign) की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट पर माल्यार्पण भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट(BJP State President Mahendra Bhatt) और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट(Union Minister of State Ajay Bhatt) सहित कई नेता मौजूद रहे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए पार्क में सफाई भी की, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कई स्कूली बच्चों को स्वच्छता का संदेश भी दिया, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के आवाहन पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी(Father of the Nation Mahatma Gandhi) जी द्वारा पूरे देश को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया था जिसे हम सभी लोग मिलकर पूरा करेंगे, स्वच्छ भारत के अंतर्गत सरकार कई योजनाएं चला रही है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और यहां के लोग भी उन्हें अपना मानते हैं और इस बार भी उनके कार्यक्रम से उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिलेगी।