हल्द्वानी में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पहले परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले मेजर सोमनाथ शर्मा को श्रद्धांजलि दी।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(chief minister pushkar singh dhami) ने देश के पहले परमवीर चक्र(paramveer chakra) से सम्मानित होने वाले मेजर सोमनाथ शर्मा(major somnath sharma) को श्रद्धांजलि दी। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री कहे जाने वाले सीएम धामी इन दिनों हल्द्वानी दौरे पर है| सीएम धामी जिस इलाके में रात्रि विश्राम करते हैं। सुबह-सुबह स्थानीय लोगों से फीडबैक(feedback) लेने और उनका हाल चाल जानने भी पहुँच जाते है। मुख्यमंत्री सुबह मॉर्निंग वॉक(morning walk) पर निकले और वो प्रथम परमवीर चक्र से सम्मानित देश के वीर सैनिक को श्रद्धांजलि(homage) अर्पित करने पहुंचे|
सीएम धामी ने तस्वीरें अपने सोशल मीडिया(social media)में शेयर करते हुए लिखा कि “आज हल्द्वानी में प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान देश के प्रथम ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित मेजर सोमनाथ शर्मा जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मां भारती की रक्षा हेतु मेजर शर्मा द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान हम सभी देशवासियों को राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित करता रहेगा,जय हिन्द।