हल्द्वानी से फिर एक ऐसा मामला सामने आया है , जिसने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हल्द्वानी में महिलाएं सुरक्षित है,क्योंकि आए दिन ऐसे मामले सामने आते है जो इन तमाम सवालों को जहन में खड़े करते है
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) से फिर एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हल्द्वानी में महिलाएं सुरक्षित है,क्योंकि आए दिन ऐसे मामले सामने आते है जो इन तमाम सवालों को जहन में खड़े करते है,क्यूंकी एक बार फिर एक महिला ने फैक्ट्री के मैनेजर(factory manager) पर दुष्कर्म(rape) का आरोप लगाया है । दरअसल काठगोदाम(kathgodam) थाना क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री के मैनेजर पर वहाँ काम करने वाली महिला ने दुष्कर्म कर नौकरी से निकालने का आरोप लगया है । आरोप है कि पीडिता ने फैक्ट्री मालिक से शिकायत की तो मैनेजर पर कार्रवाई के बजाय उसने महिला को ही नौकरी से निकाल दिया,वहीं मामले में पीडिता ने पहले co से लिखित शिकायत की और फिर शनिवार को मामले लेकर एसपी सिटी हरबंस सिंह(sp city harbansh singh) के पास पहुंची ।
इस दौरान उसने बताया कि उसका पति बीमार रहता है और घर खर्च के लिए उसने फैक्ट्री में नौकरी करीब डेढ़ साल पहले शुरू करी । आरोप है की फैक्ट्री के मैनेजर ने उसके साथ कभी फैक्ट्री तो कभी फैक्ट्री से मिले सर्वेन्ट कॉर्टर(servant quarter) में उसके साथ दुष्कर्म किया , और मुहँ खोलने पर उसने जान से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी दी , ऐसे में अब मामले में एसपी सिटी ने बताया कि जांच कराई जा रही है , जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी