हल्द्वानी में नैनीताल जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के संबंध में तैयारियों को लेकर विस्तार से बैठक हुई।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में नैनीताल जिले(nainital district) के कांग्रेस पदाधिकारियों(congress office bearers) की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा(hath se hath jodo yatra) के संबंध में तैयारियों को लेकर विस्तार से बैठक हुई।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश(Leader of Opposition Yashpal Arya, Haldwani MLA Sumit Hridayesh) और इस यात्रा के संयोजक प्रकाश जोशी(Coordinator Prakash Joshi) मौजूद रहे। बैठक में नैनीताल जिले के सभी पदाधिकारी और ब्लॉक अध्यक्ष को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई।
वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी(Former National President Rahul Gandhi) की यात्रा से प्रेरित होकर अब उत्तराखंड में भी निकाली जा रही है। इस यात्रा में पार्टी के कार्यकर्ता नैनीताल जिले में घर घर जाकर न सिर्फ जनसंपर्क करेगे , बल्कि महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर जन जागरूकता भी फैलाएंगे।
यशपाल आर्य ने बताया कि इस यात्रा में राज्य सरकार(State government) और केंद्र सरकार(central government) के खिलाफ़ सरकार की नाकामी की सूची जारी की जाएगी।