हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में पत्रकार वार्ता करते हुए लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट से सवाल पूछे हैं
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में कांग्रेस कार्यालय(Congress Office ) स्वराज आश्रम(Swaraj Ashram) में पत्रकार वार्ता करते हुए लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी(Lok Sabha candidate Prakash Joshi) ने केंद्रीय राज्य मंत्री(Union Minister of State) व नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट(BJP candidate Ajay Bhatt) से सवाल पूछे हैं। जोशी ने कहा कि अजय भट्ट के केंद्र में मंत्री रहते हुए आखिर कैसे अग्निवीर(Agniveer) जैसी योजना युवाओं को बेरोजगार करने के लिए आई इसका संसद में विरोध क्यों नहीं किया गया ? गोद लिए गांवों का क्या हुआ? सांसद निधि कहां खर्च की? रक्षा कॉरिडोर(defense corridor) उत्तराखंड में क्यों नहीं आया, प्रदेश में एक भी नया केंद्रीय विद्यालय(Central School) क्यों नहीं खोला गया, सैनिक स्कूल पीपीपी मोड में क्यों डाला गया..वहीं ऐसे तमाम प्रश्नों की झड़ी लगाते हुए प्रकाश जोशी ने कहा कि मात्र पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने वाले चेहरे इस बार जनता के नजरों में चढ़ गए हैं और इस बार जनता खुद को छले जाने का बदला जरूर लेगी।