हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र स्थित एक होटल में चंपावत के युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मंगलपड़ाव पुलिस ने दरवाजा काटकर प्रवेश किया और पंखे से लटके युवक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के मंगलपड़ाव(mangalpadav) क्षेत्र स्थित एक होटल में चंपावत(champawat) के युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । इस दौरान सूचना पर पहुंची मंगलपड़ाव पुलिस(mangalpadav police) ने कमरे का दरवाजा काटकर अंदर प्रवेश किया और पंखे से लटके युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। जानकारी के अनुसार चंपावत निवासी 27 साल के राकेश सिंह सोमवार को शहर पहुंचा और यहां बाजार स्थित एक होटल में रात करीब 11 बजे एक कमरा लिया। बताया जा रहा है कि रात उसने खाना भी नहीं खाया और सो गया। सुबह जब काफी देर तक वो नहीं उठा तो होटल कर्मचारियों ने उसे उठाने का प्रयास किया।
काफी देर तक जब कोई जवाब नहीं आया तो कर्मचारियों ने इसकी सूचना होटल मैनेजर को दी। होटल मैनेजर ने इसकी सूचना तुरंत मंगलपड़ाव पुलिस को दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलने का प्रयाय किया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद पुलिस ने कटर से दरवाजा काट कर अंदर लगी कुंडी खोली। इस दौरान पुलिस ने जब अंदर प्रवेश किया तो पंखे पर मफलर के सहारे राकेश का शव लटका हुआ था। पुलिस ने कमरे में छानबीन की लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। वहीं मृतक युवक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया। साथ ही मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी जगदीश नेगी(Mangalpadav outpost in-charge Jagdish Negi) ने बताया कि राकेश के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई है। घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला तो आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। जिसके बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।