Haldwani News :- हल्द्वानी में दसवीं के छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

परिवार वालों को दो नाबालिक को स्कूटी देना भारी पड़ा है। 6 दिन पहले मुखानी थानाक्षेत्र में दो स्कूटी के बीच आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में घायल 10वीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Haldwani News :- हल्द्वानी में दसवीं के छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम
JJN News Adverties

Haldwani News :- परिवार वालों को दो नाबालिक को स्कूटी देना भारी पड़ा है। 6 दिन पहले मुखानी थानाक्षेत्र में दो स्कूटी के बीच आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में घायल 10वीं के छात्र(10th class students) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले 6 दिनों से उसका डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय(Dr. Sushila Tiwari Government Hospital) में उपचार चल रहा था। बताया जा रहा कि हादसे में छात्र के सर में गंभीर चोट लगी थी। और छात्र ने हेलमेट नहीं लगाया था। छात्र की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेडिकल पुलिस चौकी(Medical Police Post) के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र निवासी देवपुर देवपा बच्चीनगर निवासी पूरन सिंह भाट परिवार के साथ रहते हैं उनके दो बेटे व एक बेटी है। बड़ा बेटा पंकज फौज में हैं जबकि लड़की की शादी हो चुकी है और सबसे छोटा 14 वर्षीय प्रवीण भाट फतेहपुर ​स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था।
प्रवीण 10 नवंबर की शाम करीब छह बजे बिना बताए स्कूटी लेकर घर से चला गया था कुछ देर बाद पता चला कि उसकी स्कूटी कमलुवागांजा के पास दूसरी स्कूटी से ​भिड़ गई है। जहां उसकी गंभीर चोटे(serious injuries) आई है। आनन-फानन में परिवार वाले उसे कालाढूंगी रोड ​स्थित एक निजी अस्पताल ले गए यहां प्रवीण के सिर में गंभीर चोट होने के चलते ऑपरेशन हुआ, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुई।जिसके बाद उसे डॉ. ​सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हुई है। प्रवीण के मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम(Chaos in the family) मचा हुआ है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties