उत्तराखंड सरकार के एक दर्जन के आसपास अधिकारियों की जांच विजिलेंस की ओर से की जा रही है, आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस को मिली शिकायत पर यह जांच हो रही है।
Haldwani News: उत्तराखंड सरकार(uttarakhand government) के एक दर्जन के आसपास अधिकारियों की जांच विजिलेंस(vigilence) की ओर से की जा रही है, आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस को मिली शिकायत पर यह जांच हो रही है। इस दौरान हल्द्वानी(haldwani) पहुंचे विजिलेंस के डायरेक्टर वी. मुरुगेशन(director v murgeshan) ने आज विजिलेंस के एसपी प्रह्लाद मीणा(sp prahalad meena) समेत अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें विजिलेंस की ओर से की जा रही जांचों की स्टेटस रिपोर्ट देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
साथ ही पत्रकारों से बातचीत में डायरेक्टर विजिलेंस वी. मुरुगेशन ने कहा की विजिलेंस उन अधिकारियों के खिलाफ अभी जांच कर रही है, जिनकी आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में शासन स्तर से शिकायत मिली है। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस का काम सबूत को इकट्ठा करना है और उसके बाद ही कोई कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि दरोगा भर्ती घोटाले(inspector recruitment scam) में भी विजिलेंस की जांच जारी है और जल्द रिपोर्ट सहित सारे तथ्य सामने आएंगे जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विजिलेंस की हर जांच सबूत के आधार पर होती है, सबूत मिलने पर ही विजिलेंस द्वारा कार्रवाई की जाती है उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर सामने आएं क्योंकि जब तक शिकायतकर्ता ही खुलकर सामने नहीं आएंगे तब तक वे भी कुछ नहीं कर पाएंगे।