Haldwani News: हल्द्वानी में आग का कहर , तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत !

हल्द्वानी नवाबी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए।

Haldwani News: हल्द्वानी में आग का कहर , तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत !
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) स्थित कुमाऊं टेंट हाउस(kumaun tent house) के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए। इस दौरान कई गाड़ियां (छोटा हाथी) भी आग में जलकर खाक हो गए। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दीवाली(diwali) की रात रॉकेट(rocket) की चिंगारी के चलते आग लगी है।

बताया जा रहा है कि आग दीवाली की देर रात करीब 11: 30 बजे लगी। इस दौरान लाखों का नुकसान हुआ है। आसपास के लोगों ने आग की लपटें उठती देख फायर ब्रिगेड(fire brigade) को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे 12 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। वहीं, मरने वालों में एक पहाड़पानी(pahadpani) व दो मालधन चौड़ रामनगर(maldhan chaur ramnagar) के रहने वाले हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties