हल्द्वानी में एक बार फिर स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया है। वो तो गनीमत रही कि हादसे में स्टूडेंट्स को बस हल्की चोट आई है। बता दें यहां हल्द्वानी डीपीएस स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में एक बार फिर स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया है। वो तो गनीमत रही कि हादसे में स्टूडेंट्स को बस हल्की चोट आई है। आपको बता दें कि यहां हल्द्वानी डीपीएस स्कूल(haldwani dps school) की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। और उस समय बस में सवार बच्चों समेत बस में सवार सभी लोग बुरी तरह डर गए। परंतु सौभाग्य से किसी बच्चे या स्कूल स्टाफ को अधिक चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस लालकुआं से बच्चों को लेकर आज सुबह 7 बजे हल्द्वानी की ओर आ रही थी कि जैसे ही बस डिपो संख्या चार के सामने पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे को पलट गई। उस समय बस में चार बच्चे, स्कूल स्टाफ, आया और ड्राइवर सवार थे। बच्चों और अन्य को हल्की-फुल्की खरोचों के अलावा कोई चोट नहीं आई है।
वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट(BJP Mandal President Dhan Singh Bisht), स्थानीय लोगों और 112 पुलिस ने शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला। और बच्चों को सुरक्षित घर ले जाया गया है। इस दौरान कई लोगों ने बस चालक पर नशे में होने के आरोप भी लगाए। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब तक स्कूल बस पलटने की दो बार घटना से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।