Haldwani News: हल्द्वानी डिपो ने दिवाली के मौके पर कमाए 51 लाख रूपये !

इस बार विभाग ने जितनी कमाई है। ये आकड़ा पिछले साल तीन दिन में इक्तालिस लाख था,लेकिन इस बार ये आकड़ा इक्यावन लाख पहुँच गया है।

Haldwani News: हल्द्वानी डिपो ने दिवाली के मौके पर कमाए 51 लाख रूपये !
JJN News Adverties

Latest Haldwani News: उत्तराखण्ड परिवहन निगम(uttarakhand transport corporation) के हल्द्वानी डिपो ने इस बार दिवाली पर बंपर कमाई की। और कमाई भी ऐसी कि रिकॉर्ड बना डाला। तीन दिन में विभाग ने इक्यावन लाख(51 lakh) की कमाई की है और सबसे ज्यादा मुनाफा बरेली(bareily) और दिल्ली(delhi) के रूटो से हुआ है। वैसे तो परिवहन विभाग हमेशा घाटे को लेकर चर्चाओ में रहता है लेकिन इस बार अपनी बंपर कमाई को लेकर चर्चा में है। इस बार विभाग ने जितनी कमाई है। ये आकड़ा पिछले साल तीन दिन में इक्तालिस लाख था,लेकिन इस बार ये आकड़ा इक्यावन लाख पहुँच गया है।

शनिवार को 17 लाख, रविवार को 21 लाख और सोमवार को 13 लाख की कमाई हुई। बरेली रूट पर तीनों दिन 20 से ज्यादा बसें भेजी गई तो वही दिल्ली रूट पर भी बसों की संख्या बढ़ानी पड़ी। पहाड़ी रास्तो पर पहले की तरह ही बसें गई थी। तो वही रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक एसएस बिष्ट(general manager SS Bisht) ने बताया कि मंगलवार को कमाई घटकर कम हो गई। कहा कि अब भाईदूज पर कमाई बढऩे की उम्मीद है। यात्रियों की संख्या बढ़ी तो कई रूटों को अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

वही बात करे ट्रेन की तो मंगलवार को ट्रेन यात्रियों को भी कुछ राहत मिली। लोगो को सीट मिल गई,रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह(public relations officer rajendra singh) ने बताया कि दिल्ली रूट की ट्रेनों में एडवांस बुकिंग जारी है। दीवाली पर घर गए लोगों ने वापसी की बुकिंग कराई हैं। एक दो दिन ट्रेनों में और भीड़ रहेगी। देखा जाए तो रेलवे को भी दीवाली में अच्छा मुनाफा हुआ है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties