नैनीताल पुलिस का फिर एक सराहनीय काम सामने आया है । जहां कुछ समय पहले एक व्यक्ति जिसका नाम सरप्रीत सिंह बताया जा रहा है जो की मूल रूप से आवास विकास का रहने वाला है
Haldwani News: नैनीताल पुलिस(nainital police) का फिर एक सराहनीय काम सामने आया है । जहां कुछ समय पहले एक व्यक्ति जिसका नाम सरप्रीत सिंह(sarpreet singh) बताया जा रहा है जो की मूल रूप से आवास विकास(awas vikas) का रहने वाला है, हल्द्वानी मे अपने ऑटो को मंगलपडाव(mangalpadav) पर सड़क किनारे लगाकर सब्जी मंडी की तरफ अपना घरेलू सामान लेने जब गया। तो वापस लौटने मे उसने पाया कि ऑटो उस स्थान से गायब है। काफी खोजबीन करी पर ऑटो नहीं मिल सका। जिसके बाद फिर ऑटो स्वामी निकटतम चौकी मंगलपड़ाव पहुंचा और पुलिस को घटना का की जानकारी दी ।
मिली जानकारी के मुताबिक चौकी मंगलपड़ाव पर उस समय ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने काफी खोजबीन की और हल्द्वानी कंट्रोल रूम(haldani control room) के कमांड कंट्रोल सेंटर की टीम से संपर्क किया। जहां कमांड सेंटर पर ड्यूटी पर नियुक्त कनिष्ठ रोहित कुमार ने घटनास्थल के आसपास के तमाम CCTV खंगाले और आखिर ऑटो को मात्र 1.30 घंटे में ढूंढ निकाला।जिसके बाद ऑटो स्वामी सरप्रीत ने नैनीताल पुलिस का सहृदय धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इसके असस्थ ही स्थानीय लोगों और टेंपो चालकों ने पुलिस टीम की प्रशंसा की।