हल्द्वानी में सविधाओ को बढ़ाने और मार्ग बेहतर करने और शहर की असुविधाओ को कम करने के लिए लगातार प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में सविधाओ को बढ़ाने और मार्ग बेहतर करने और शहर की असुविधाओ को कम करने के लिए लगातार प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है । जिसमे फिर चाहे जाम से निजात दिलाने के लिए पार्किंग की सुविधाओ को सुधारने की प्रकिया हो या फिर सड़कों का चौड़ीकरण पर काम हो प्रशासन द्वारा लगातार इन पर चर्चा कर जल्द से जल्द सुधार करने के प्रयास कीये जा रहे है ।
इसी के साथ ही आपको बता दे नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम(Municipal Corporation Haldwani Kathgodam) के वार्ड नं- 43 कुसुमखेड़ा क्षेत्र(Ward no- 43 Kusumkheda area) में केशव इनक्लेव मार्ग, छडा़यल सुयाल(Keshav Enclave Marg, Chhadyal Suyal) के मंगला बिहार मार्ग(Mangla Bihar Marg) और वासुदेव पुरम(Vasudev Puram) के आन्तरिक मार्गों में पीसी द्वारा मार्ग निर्माण का कार्य के लिए स्वीकृत लागत 93.32 लाख रुपये और अम्बिका बिहार कालोनी और वासुदेव पुरम के मुख्य मार्ग का सीसी द्वारा मार्ग निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत लागत 97.59 लाख रू. का शिलान्यास नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला(Mayor Dr. Jogendra Pal Singh Rautela) ने वार्ड नं- 43 पार्षद पंकज चुफाल और नामित पार्षद राधिका जोशी(Councilor Pankaj Chufal and nominated councilor Radhika Joshi) के साथ संयुक्त रूप से किया गया है। जो शहर के मार्ग की सुविधाओ के लिए बेहतर कार्य है।