Haldwani News: नैनीताल में सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत , सीएम के कार्यक्रम से लौट रहे थे !

नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है | आपको बात दें हल्द्वानी में कल आयोजित हुए ईजा बैणी महोत्सव से वापस खनस्यू लौट रहे होमगार्ड की बाइक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी

Haldwani News: नैनीताल में सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत , सीएम के कार्यक्रम से लौट रहे थे !
JJN News Adverties

Haldwani News: नैनीताल जिले(Nainital district) से एक दुखद खबर सामने आ रही है | आपको बात दें हल्द्वानी(haldwani) में कल आयोजित हुए ईजा बैणी महोत्सव(Ija Baini Festival) से वापस खनस्यू(khansyu) लौट रहे होमगार्ड(homeguard) की बाइक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी , जिससे  बाइक में सवार  एक  होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया |

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए खनस्यू थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा(Khansyu police station chief Bhuvan Singh Rana) ने बताया कि गुरुवार की देर शाम दीपक पनेरू निवासी डालकन्या, खनस्यू(Deepak Paneru resident of Dalkanya, Khansyu) और मदन चंद्र बहुगुणा ,निवासी करायल ,खनस्यू(Madan Chandra Bahuguna, resident Karayal, Khansyu) बाइक से हल्द्वानी से वापस अपने घर ओखलकांडा को लौट रहे थे। तभी खनस्यू से पहले बसौतिया पुल(Basautia Bridge) के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी |

बात दें मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों  ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी , जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गहरी खाई में गिरे दीपक पनेरू को बाहर निकाला साथ ही सड़क पर गिरे मदन को घायल अवस्था में ओखलकांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(Okhalkanda Primary Health Center) ले जाया गया।  जहां डॉक्टरों ने दीपक पनेरू को मृत घोषित कर दिया वहीं मदन को गंभीर चोट के चलते हल्द्वानी एसटीएच(Haldwani STH) रेफर कर दिया गया |

JJN News Adverties
JJN News Adverties