रिज़वान ने आज सुबह एक दुकान से ब्लेड खरीदा जिसके बाद रिजवान ने थोड़ी सी दूर जाकर अपने गले की नस को काट दिया, यह देख आस-पास खड़े लोगों हैरान हो गए और उन्होंने पुलिस को खबर की
Haldwani News : हल्द्वानी (Haldwani) शहर में आज उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने बीच सड़क पर खुद ब्लेड (Blade) से अपनी ही गर्दन को काट दिया, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक काफी मात्रा में उसका खून (Blood) निकल चुका था और वह सड़क पर गिर पड़ा था, इस दिल दहला देने वाली घटना से आसपास के लोग सकते में आ गए, जिसके फौरन बाद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस (police) को फोन किया और सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को बेस अस्पताल (Base Hospital) पहुचाया, लेकिन युवक की बेहद नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) रेफर कर दिया गया, जानकारी के मुताबिक सुशीला तिवारी की माइनर इमरजेंसी में उसका उपचार चल रहा है लेकिन युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
दरअसल ये घटना बनभूलपुरा ( Banbhulpura) में जीनत टेंट हाउस के पास की है, बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है जिसका बेस अस्पताल के मनोरोगी विभाग में इलाज चल रहा था, प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम मोहम्मद रिजवान है और वह रामपुर का रहने वाला है स्थानीय पार्षद महबूब आलम ने बताया कि रिज़वान ने आज सुबह उनके निवास स्थान के पास की दुकान से एक ब्लेड खरीदा जिसके बाद रिजवान ने थोड़ी सी दूर जाकर अपने गले की नस को काट दिया, यह देख आस-पास खड़े लोगों हैरान हो गए और उन्होंने पुलिस को खबर की जिसके बाद रिज़वान को इलाज के लिए बेस चिकित्सालय (Base Hospital) में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने रिज़वान की हालत गंभीर देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) रेफर कर दिया, इधर रिजवान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, बताया जा रहा है कि रिजवान नशे का आदि था और इन दिनों मानसिक रोग से भी गुजर रहा था.