Haldwani News: हल्द्वानी के नैब संस्था में संचालक ने की शर्मनाक हरकतें , बच्ची के साथ किया ..

नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड नव संस्था कुमाऊं की इकलौती ऐसी संस्था है जहां, रोशनी गवा चुके बच्चों को रखकर उनके भविष्य संवारने की बात कही जाती है

Haldwani News: हल्द्वानी के नैब संस्था में संचालक ने की शर्मनाक हरकतें , बच्ची के साथ किया ..
JJN News Adverties

Haldwani News: नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड नव संस्था(National Association for the Blind) कुमाऊं की इकलौती ऐसी संस्था है जहां, रोशनी गवा चुके बच्चों को रखकर उनके भविष्य संवारने की बात कही जाती है, वही, नव संचालक श्याम धानिक(New Director Shyam Dhanik) ने जिस काम से सामाजिक प्रतिष्ठा कमाई जिन बच्चों की अंधेरे भविष्य में उजाला लाने का दिखावा किया उसी की आड़ में इतनी घिनौनी हरकतें करते रहा जो बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी, लेकिन शायद ही किसी ने संस्था के संचालक श्याम धानिक की इन हरकतों के बारे में सपने में भी सोचा होगा पर आज जब इसकी हकीकत लोगों के सामने आई है तो लोग न सिर्फ हैरान है, बल्कि उनका भरोसा भी उठा है । 

 

बता दे नैब में सबसे ज्यादा बेटियां शिक्षा ग्रहण कर रही है, हल्द्वानी(haldwani) और आसपास के अलावा देहरादून(dehradun) से भी बच्चे यहां रहते हैं,  ये संस्थान दृष्टिबाधित के सशक्तिकरण शिक्षा और समावेश की दिशा में काम करने के लिए पहचान रखता है, मगर अब इसके संचालक के कारण संस्थान पर लगी कालीख से संस्थान पर सवाल खड़े कर दिए हैं,  जिसकी शिकायत पीड़िता ने 11 अकतूबर को एक पत्र के जरिए की थी बता दे, संचालक की इस हरकत के बाद जब उसे लगा कि ये कुछ ठीक नहीं हो रहा है, तो उसने छुपी थोड़ी और आवाज उठाई और नैब से ही शिकायती पत्र लिखा साथ ही दो और बेटियों के नाम दिए, वहीं पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई । 


वही, ssp प्रहलाद नारायण नारायण मीणा(ssp prahlad narayan narayan meena) ने बताया कि, अभी दो बच्चियों से बात नहीं हुई है लेकिन जल्द उनके बयान लिए जाएंगे। साथ ही, स्कूल में शिक्षण कार्य का चलता रहेगा अभी तक धानिक के अलावा अन्य शिक्षकों की गलत हरकतें सामने नहीं आई है, नैब में कई अन्य लोग भी जुड़े हैं उनसे बात हुई है, जो शैक्षणिक कार्य करेंगे अगर अन्य शिक्षकों की भूमिका संदिग्ध मिला तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी

JJN News Adverties
JJN News Adverties