हल्द्वानी(haldwani) के बनभूलपुरा थाना पुलिस(banbhoolpura police station) ने 6.16 ग्राम स्मैक(smack) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वो युवक हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था।
हल्द्वानी(haldwani) के बनभूलपुरा थाना पुलिस(banbhoolpura police station) ने 6.16 ग्राम स्मैक(smack) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वो युवक हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था। और अब एक बार फिर स्मैक तस्करी के इलज़ाम में गिरफ्तार कर लिया गया है।
कल शाम पुलिस(haldwani police) की टीम नशे के खिलाफ नैनीताल(nainital) जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त(police patrolling) लगा रही थी। एसआई प्रवीण कुमार(si praveen kumar) अपने साथियों के साथ गश्त पर थे जिस दौरान उन्होंने एक युवक को देखा। युवक राजपुरा गेट के पास स्कूटी पर बैठा था। पुलिस को देखते ही वो भागने लगा लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
युवक का नाम सनी कुमार है और वो राजपुरा(rajpura) का रहने वाला है। और वो मात्र 20 साल का है और कई समय से स्मैक का कारोबार कर रहा है। पहले ही स्मैक तस्करी(smack smuggling in haldwani) के आरोपों पर जेल भी गया था और जमानत पर बाहर आया था।
और अब सनी कुमार फिर से पुलिस की गिरफ्त में गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।