हल्द्वानी में सामाजिक उत्थान में विभिन्न प्रकार के सराहनीय कार्य करने वाली महिला पुनर्नवा समिति द्वारा आज 51 गरीब निर्धन कन्याओं का विवाह किया गया
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में सामाजिक उत्थान(social upliftment) में विभिन्न प्रकार के सराहनीय कार्य करने वाली महिला पुनर्नवा समिति द्वारा(by Mahila Punarnava Samiti) आज 51 गरीब निर्धन कन्याओं(51 poor girls) का विवाह किया गया पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच(Hill Cultural Upliftment Forum) में आयोजित इस कार्यक्रम में हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों से गरीब व निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह करते हुए सभी प्रकार के खर्च समिति द्वारा उठाए गए,
इससे पूर्व भी महिला पुनर्नवा समिति 281 निर्धन कन्याओं के विवाह कर चुकी है बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचकर वर और बधू(bride and groom) को आशीर्वाद देने के लिए आए। महिला पुनर्नवा समिति के पदाधिकारी ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं आज भी उनके द्वारा 51 निर्धन कन्याओं का विवाह किया गया है।