Haldwani News: हल्द्वानी में थम नहीं रहे गुमशुदगी के मामले,आखिर कब लगेगी इनमे लगाम ?

हल्द्वानी में पिछले कई समय से गुमशुदगी के मामले बढ़ते जा रहे है। अब एक टैंपू चालक,दो किशोरियों और दो किशोर समेत 5 लापता हो गए है,जिसमे खोजबीन के बाद भी सुराग ना लगने पर परिजनों ने पुलिस की शरण ली । 

Haldwani News:   हल्द्वानी में थम नहीं रहे गुमशुदगी के मामले,आखिर कब लगेगी इनमे लगाम ?
JJN News Adverties

Latest Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में पिछले कई समय से गुमशुदगी(missing) के मामले बढ़ते जा रहे है,जिसमे माहिलाओ और किशोरियों के लापता होने के मामले सबसे अधिक है।  वहीं अब अलग-अलग स्थानों से एक टैंपू चालक ,दो किशोरियों और दो किशोर समेत 5 लापता हो गए है, जिसमे खोजबीन के बाद भी सुराग ना लगने पर परिजनों ने पुलिस की शरण ली है। 

जानकारी के अनुसार तीन पानी(teenpani) के खन्ना फार्म निवासी एक टैंपो चालक पिछले डेढ़ महीने से लापता है। उसकी पत्नी ने अब हल्द्वानी कोतवाली(haldwani kotwali) में पति के लापता होने की तहरीर पुलिस को सौंपी है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। टेंपो चालक अनिल कुमार मौर्या(anil kumar maurya) पिछले महीने दो अक्टूबर को अचानक लापता हो गया था।लेकिन कई जगह खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं मिला। 
इधर दूसरे मामले में कुसुमखेड़ा(kusumkhera) के आरके टैंट हाउस वाली गली से लापता 16 साल के बालक की गुमशुदगी पुलिस ने दर्ज कर ली है। बता दे की एसकेएम स्कूल(SKM School) का कक्षा दस का विद्यार्थी गौरव,सोमवार दोपहर दो बजे के बाद से लापता बताया जा रहा है।
उसकी मां भावना सती ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया ​है कि उनका 16 साल के पुत्र गौरव सती(gaurav sati) कल दोपहर बाद दो बजे अपने घर से निकला था, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं है। उन्होंने पुलिस से उनके बेटे के ढूंढ़ने की गुहार लगाई है।

तीसरे मामले में पुलिस में दर्ज गुमशुदगी में बागजाला, गौलापार(gaulapar) निवासी रेखा ने कहा है कि उसकी 17 साल की पुत्री सपना(sapna) बीती 17 नवम्बर को दुकान में सामान लेने गई हुई थी। लेकिन वहां से अभी तक वापस नहीं लौटी।

वहीं चौथे मामले में मित्रपुरम दमुवाढूंगा(damwadhunga) निवासी बाली राम ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिसमे उसने कहा है कि उसकी 14 साल की पुत्री खुशी 16 नवम्बर को सहेली से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटी। तो वहीं पांचवी घटना में राज किशोर मांझी मूल निवासी ग्राम झखऱा,बिहार ने अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया कि उसका 10 साल का पुत्र सेवा नन्द कुमार(seva nand kumar) अचानक यहां आरके टैंट हाउस रोड से लापता हो गया। वहीं सभी मामलो में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापताओं की तलाश शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties