Haldwani News :-चाची की हत्या कर फरार हत्यारे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी में बीते रोज महिला की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में हल्द्वानी के पुलिस बहुउद्देशी भवन में एसपी प्रकाश चंद जोशी ने खुलासा करते हुए बताया कि फरार हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Haldwani News :-चाची की हत्या कर  फरार हत्यारे युवक को पुलिस ने किया  गिरफ्तार
JJN News Adverties

Haldwani News :- नैनीताल(Nainital) के हल्द्वानी(Haldwani) के कुलयलपुरा(Kulayalpura) में बीते रोज महिला की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में  हल्द्वानी के पुलिस बहुउद्देशी भवन में एसपी प्रकाश चंद जोशी(SP Prakash Chand Joshi) ने खुलासा करते हुए बताया कि फरार हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया प्रॉपर्टी विवाद(property dispute) के चलते भतीजे ने ही अपनी चाची पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। उन्होंने हत्याकांड(massacare) का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की तफ्तीश और हत्यारोपी से पूछताछ अभी जारी है। अन्य एंगल से भी हत्या का कारण या संलिप्ता को लेकर इंवेष्टिगेशन की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties