Haldwani News: हल्द्वानी में यहाँ से पुलिस ने पकड़ी जहर का पाउडर !

नैनीताल पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है , और कई सफलताएं भी इस अभियान में पुलिस को मिल रही है , अब इसी कड़ी में एक ओर सफलता नैनीताल पुलिस एक हाथ लगी है

Haldwani News: हल्द्वानी में यहाँ से पुलिस ने पकड़ी जहर का पाउडर !
JJN News Adverties

Nainital News: नैनीताल पुलिस(nainital police) लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और कई सफलताएं भी इस अभियान में पुलिस को मिल रही है। अब इसी कड़ी में एक ओर सफलता नैनीताल पुलिस एक हाथ लगी है।

जहां पुलिस ने 3 ग्राम स्मैक(smack) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट(Senior Superintendent of Police Pankaj Bhatt) की ओर से जिले में लगातार चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत मुखानी के थानाध्यक्ष रमेश बोहरा(SHO Ramesh Bohra) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आम्रपाली के चौकी प्रभारी अनिल कुमार(Outpost in charge Anil Kumar) और कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह(Constable Prem Singh) की ओर से बीते दिन क्षेत्र में शांति व्यवस्था /कानून व्यवस्था(law and order) बनाए रखने के लिए चेकिंग की जा रही थी।

इस दौरान कुसुम खेड़ा(kusumkhera) निवासी 22 साल के धनराज ठाकुर(dhanraj thakur) पर शक होने के चलते पुलिस ने उसकी तलाशी ली,इस दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से 3 ग्राम स्मैक बरामद हुई । आपको बता दे कि डोमिनोज के पास कमलुवागांजा रोड(kamalvaganja road) निकट कुसुम खेड़ा चौराहा से ये गिरफ्तारी की गई है । वहीं अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना मुकानी मे मुकदमा दर्ज कर लिया है , और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।  

JJN News Adverties
JJN News Adverties