एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में 04 जून को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया जनपद की 6 विधान सभाओं में कुल 84 टेबल लगाई जायेगी
Haldwani News:- एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी(MBPG College Haldwani) में 04 जून को होने वाली मतगणना(counting of votes) की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रेस ब्रीफिंग(press briefing) के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा(Municipal Commissioner Vishal Mishra) ने बताया जनपद की 6 विधान सभाओं में कुल 84 टेबल लगाई जायेगी, प्रत्येक विधान सभा में 14 टेबल लगाई जायेंगी।04 जून मतगणना हेत 378 कार्मिकों की तैनाती कर दी है जिसमें 144 मतगणना माइक्रोआब्जर्वर(microobserver), 114 मतगणना सुपरवाईजर(supervisor) तथा 120 मतगणना सहायक की नियुक्त दी है।
मतगणना में सभी कार्मिको को ड्यूटी आदेश दे दिये गये है तथा सभी कार्मिकों को 30 मई व 2 जून को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन(Lok Sabha General Election) मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में नगर निगम सभागार(Municipal Corporation Auditorium) में प्रेस वार्ता करते हुये नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि एमबीपीजी कालेज में 04 जून को होने वाली मतगणना की सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई हैं। उन्हांने कहा कि मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। उन्होंने कहा पोस्टल बैलेट की मतगणना उधमसिंह नगर में होगी साथ सभी अपडेट समन्वय कर उपलब्ध करा दिये जायेंगे।