हल्द्वानी क्षेत्र के कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने एक छात्र के ऊपर उनके खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) क्षेत्र के कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज(MBPG college) की छात्रसंघ अध्यक्ष(student union president) रश्मि लमगड़िया ने एक छात्र के ऊपर उनके खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट(offensive post) करने का आरोप लगाया है। रश्मि लमगड़िया(rashmi lamgadia) का कहना है कि एमबीपीजी कॉलेज के एक छात्र ने उस पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया(social media) में लिखी। जिसक बाद इस संबंध में छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि ने मुखानी थाने(mukhani police station) में आरोपी छात्र के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुखानी एसओ(SO) रमेश बोरा ने बताया छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने तहरीर में लिखा है कि छात्रसंघ चुनाव(student union election) से पहले एक छात्र ने उसके खिलाफ दुष्प्रचार कर वीडियो वायरल(viral video) किया था। जिसकी शिकायत हल्द्वानी कोतवाली(haldwani police station) में दर्ज करवाई गई थी। उसी आरोपी छात्र के एक साथी मुकेश ने 31 मार्च को इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट की है,जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा(offensive language) का प्रयोग करने के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। रश्मि का कहना है कि इस तरीके की पोस्ट से उसके सम्मान और छवि को ठेस पहुंची है। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।