हल्द्वानी मे लगातार सड़ाक हादसे बढ़ते ही जा रहे । जिनमे से कई लोग घायल हो जाते है तो कई लोग मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठते है ।
Haldwani News: हल्द्वानी(Haldwani) मे लगातार सड़ाक हादसे बढ़ते ही जा रहे। जिनमे से कई लोग घायल हो जाते है,तो कई लोग मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठते है । ऐसे मे लोग को हिदायत भी दी जाती है। इसी कड़ी मे एक और दुखद खबर सामने आ रही है मंडी चौकी क्षेत्र(Mandi Chowki Area) से जहां एक अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी जिसमे महिलाा की मौत हो गई है । जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वही इस हादसे मे टेंपो चालक भी जख्मी हुआ है। इसके साथ ही आपको बता दे टक्कर मारने के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
आपको बता दे इस मामले मे मंडी चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह(Chowki Incharge Gulab Singh) ने बताया कि शेर अली नाम का व्यक्ति काठगोदाम(Kathgodam) में पत्नी शबाना संग बद्रीपुरा(Badripura) क्षेत्र में किराये पर रहता है। बता दे शेर अली(sher ali) नैनीताल रोड पर आटो मैकेनिक का काम करता है। वही शनिवार को वह बरेली से परिवार संग हल्द्वानी को निकला। लालकुआं(lalkuan) से सभी टेंपो में बैठकर आ रहे थे।
इस दौरान तीनपानी(teenpani) के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे टैंपो पलट गया। आपको बता दे इस हादसे में शेर अली और शबाना गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां शबाना की मौत हो गई जबकि पति शेरअली का इलाज चल रहा है। पुलिस वाहन और आरोपित चालक की तलाश में जुटी है।