हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मां ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को गाली गलौज करते हुए उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।
Haldwani News: कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल डा.सुशीला तिवारी(Dr. Sushila Tiwari) अपने कारनामों के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहता है। और आए दिन कोई ना कोई खबर सुशीला तिवारी से जुड़ी सामने आ ही जाती है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मां ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को गाली गलौज करते हुए उसके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। नर्स ने मरीज की मां के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात हेडिल गेट मल्ला प्लाट(Hydil Gate Malla Plot) निवासी नर्स पूजा अपनी ड्यूटी कर रही थी इतने में ही अस्पताल में भर्ती भास्कर गोस्वामी(bhaskar goswami) की मां पूजा के करीब आई और उसे गाली गलौज करने लगी, जब पूजा ने इसका विरोध किया तो उक्त महिला ने उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। पूजा महिला से पूछता रह गई लेकिन महिला ने फिर से उस पर हमला करने का प्रयास किया, इतने में ही महिला का पति बीच में आ गया और उसे दूर ले गया। नर्स पूजा ने इसकी शिकायत प्राचार्य, मेडिकल सुपरीटेंडेंट, नर्सिंग अध्यक्ष(Principal, Medical Superintendent, Nursing Chairman), के साथ ही पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, उधर अस्पताल में नर्स ने अपनी जान को खतरा बताया है।