हल्दूचौड़ में सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाजपा नेता और समाजसेवी शुभम आंडोला ने 51000 का चेक देकर चमन वर्मा का स्वागत किया है। वहीँ हल्दूचौड़ में आयोजित कार्यक्रम में चमन वर्मा ने अपना स्टंट भी दिखाया
Haldwani News: अपने हैरतअंगेज स्टंट और कलाबाजी से इंटरनेट पर छाए पहाड़ अल्मोड़ा(almora) के युवा चमन वर्मा(youngster chaman verma) को सीएम धामी(cm dhami) ने स्वागत करते हुए उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है, साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चमन वर्मा को बधाई देते हुए चमन की जमकर तारीफ की और ट्रेनिंग के लिए भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
वहीँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मानित करने के बाद समाज के सभी संगठन भी अब चमन वर्मा का स्वागत कर रहा है,आपको बता दे की हल्दूचौड़(halduchaur) में सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाजपा नेता और समाजसेवी शुभम आंडोला(BJP leader and social worker Shubham Andola) ने 51000 का चेक देकर चमन वर्मा का स्वागत किया है। वहीँ हल्दूचौड़ में आयोजित कार्यक्रम में चमन वर्मा ने अपना स्टंट भी दिखाया, जहां लोगों ने उनका स्टंट देख काफी सराहना की ,इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा के मासी(maasi) का युवा चमन वर्मा आज देशभर में छाया है। यकीन मानिए आप चमन वर्मा के करतब देखखर दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। छोटी सी उम्र में बड़े बड़े करतब करने वाले अल्मोड़ा के चमन वर्मा की ऊर्जा और संतुलन कमाल का है।
उसकी मेहनत और जुनून प्रेरणादायक है। बता दे की चमन को ये स्टंट करते हुए सिर्फ 8 महीने ही हुए है। जिसमे बिना किसी ट्रेनिंग के वो सबको चौंका देने वाले स्टंट करता है।
वहीँ चमन वर्मा की मानें तो पहाड़ के युवाओं में बहुत प्रतिभाएं हैं, बस उन्हें तराशने और सही प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है। चमन ने बताया कि उसका सपना भी आर्मी में भर्ती होने का है।
इसके लिए वो लगातार तैयारियां करते हैं और भर्ती की तैयारियां करते करते चमन हवा में कलाबाजियां दिखाने लगे। चमन के स्टंट आज हर किसी को हैरान कर रहे हैं।