Haldwani News: कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दमखम, प्रो कबड्डी में प्रतिभाग करना है सपना !

हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। प्रतियोगिता में राज्य के 8 जनपद की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

Haldwani News: कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दमखम, प्रो कबड्डी में प्रतिभाग करना है सपना !
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी मिनी स्टेडियम(Haldwani Mini Stadium) में दो दिवसीय राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति कबड्डी प्रतियोगिता(Two Day State Level Scheduled Caste Kabaddi Competition) का आयोजन चल रहा है। प्रतियोगिता में राज्य के 8 जनपद की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

जिला क्रिड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी(District Sports Officer Rashika Siddiqui) ने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है वहीं बेहतर खिलाड़ियों को तलाश करने के साथ उन्हें संवारने के लिए भी सरकार की ओर से मुहिम चलाई जा रही है ताकि देश को हर खेल वर्ग में बेहतर खिलाड़ी मिल सके।

बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता के बाद बालिकाओं की हॉकी प्रतियोगिताओं(hockey competitions) का भी आयोजन होगा। वहीं इस मौके पर खिलाड़ियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कबड्डी का देश में अलग स्थान है और प्रो कबड्डी ने इसे अलग पहचान देने का काम किया है। करियर के लिहाज से कबड्डी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties