हल्द्वानी ..छात्र की मौत मामले में अब परिवार को मिल रही धमकियां, पुलिस को सौंपी तहरीर 

हल्द्वानी के कोतवाली क्षेत्र में मंडी बाईपास के पास जंगल में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के छात्र दिव्यांशु पांडे का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है।

हल्द्वानी ..छात्र की मौत मामले में अब परिवार को मिल रही धमकियां, पुलिस को सौंपी तहरीर 
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) के कोतवाली क्षेत्र में मंडी बाईपास के पास जंगल में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय (Graphic Era University) के छात्र दिव्यांशु पांडे का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दिव्यांशु के पिता, गोपाल दत्त पांडे ने पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। 

गोपाल दत्त पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिव्यांशु और उसके दोस्त सुमित यादव के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सुमित ने कई बार दिव्यांशु को मानसिक रूप से परेशान किया और उसे धमकियां दीं। 7 दिसंबर को दिव्यांशु सुबह कॉलेज के लिए घर से निकला था और बाद में फोन करके बताया कि वो घर वापस आ रहा है। इसके बाद सुमित यादव ने फोन कर बताया कि दिव्यांशु मर चुका है और धमकी दी कि अगर उसे इस मामले में फंसाया गया तो वो पूरे परिवार को खत्म कर देगा | गोपाल दत्त पांडे ने आशंका जताई कि इस घटना में सुमित यादव के साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties