हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड पर मोटेश्वर महादेव मंदिर, नयागांव से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही बस से टकरा गए। हादसे में एक युवक और दो युवतियां घायल हो गईं।
हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड पर मोटेश्वर महादेव मंदिर,नयागांव से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार युवक,युवतियां ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही बस से टकरा गए। ये हादसा इतना भीषण था कि बाइक बस के नीचे घुस गई। हादसे में एक युवक और दो युवतियां घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को संदीप सिंह निवासी रम्पुरा हरसान के परिवार का मोटेश्वर महादेव (Moteshwar Mahadev) मंदिर नयागांव में संयुक्त रूप से भंडारा था। दोपहर एक बजे संदीप का भांजा उदय सिंह,भतीजी राधिका और निहारिका बन्नाखेड़ा बाइक से लौट रहे थे। रामनगर-कालाढूंगी हाईवे (Ramnagar-Kaladhungi Highway) पर कमोला में बैंक आफ बड़ौदा के पास ओवरटेक के प्रयास में बाइक सामने से आ रही यात्री बस के नीचे घुस गई। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए, घायलों को राहगीरों ने कालाढूंगी सीएचसी पहुंचाया। तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद एसटीएच रेफर कर दिया गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता (Inspector in charge Vijay Mehta) ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।