हल्द्वानी के जीतपुर नेगी क्षेत्र में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान शिवम् कश्यप निवासी शाह जहांपुर ,उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
हल्द्वानी के जीतपुर नेगी क्षेत्र में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान शिवम् कश्यप निवासी शाहजहांपुर ,उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह पिछले दो सालों से हल्द्वानी के जीतपुर नेगी (Jeetpur Negi) में किराये के मकान में रह रहा था और राजमिस्त्री का काम करता था।
जानकारी के अनुसार, शिवम् की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी और वो अपनी पत्नी के साथ जीतपुर नेगी में रह रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वो घर से बाहर चला गया। रविवार शाम को राहगीरों ने पास के जंगल में एक पेड़ से लटका शव देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस (Police) को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार पुलिस (Outpost Incharge Manoj Kumar) और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम (Post Mortem) रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।