जहरीला पदार्थ खाने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद सोमवार रात करीब 9 बजे तक लालकुआं कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया।
जहरीला पदार्थ खाने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद सोमवार रात करीब 9 बजे तक लालकुआं कोतवाली (Lalkuan police station) के बाहर जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। जिसमे लोगो ने सुसाइड नोट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि तहसील (Tehsil) की पटवारी पूजा रानी से परेशान होकर प्रॉपर्टी डीलर ने जान दी। पुलिस ने पटवारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दुम्काबंगर बच्चीधर्मा पोस्ट हल्दूचौड़ निवासी प्रॉपर्टी डीलर चौवन साल के महेश जोशी 20 सितंबर को तहसील पार्किंग में कार के पास बेहोशी हालत में मिले थे। बेटे विनय ने पुलिस को बताया कि कार में पिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। लोगों ने उन्हें एसटीएच पहुंचाया, वहां से उन्हें बरेली रेफर किया। वहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई।तहरीर के अनुसार सुसाइड नोट में पटवारी पूजा रानी के अलावा तहसील के अन्य लोगों के नाम का जिक्र है। इस सम्बन्ध में विधायक डॉ. बिष्ट (MLA Dr. Bisht) ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई सारी शिकायतें आई थीं। वही तहसील दिवस के दिन एसडीएम (SDM) से लापरवाही पर उनका वेतन रोकने की कार्रवाई को भी कहा गया था।