बच्चों में बढ़ रही बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर, डायरिया और सांस संबंधी दिक्कतें बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही हैं
बरसात के बाद बच्चों में बढ़ रही बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अलर्ट हो गया है। बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर (Viral Fever), डायरिया और सांस संबंधी दिक्कतें बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही हैं। हल्द्वानी के सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चों के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के कारण वातावरण में नमी बढ़ जाती है और गंदगी फैलने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है जिसके चलते बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ जाती है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है की फिलहाल सभी अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाइयां और बेड उपलब्ध हैं। विभाग ने डॉक्टरों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी बढ़ा दी है ताकि मरीजों को इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो। वही प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.खड़क सिंह दत्ताल (CMS Dr. Kharak Singh Dattal) ने लोगों से अपील की है कि बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, उन्हें बाहर का खाने-पीने से बचाएं और घर के आसपास पानी बिल्कुल ना जमा होने दें। यदि बच्चों को तेज बुखार,उल्टी-दस्त, खांसी-जुकाम या शरीर पर लाल दाने जैसी समस्या हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराएं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। बच्चों की नियमित जांच कराने के साथ-साथ स्कूलों में साफ-सफाई और शुद्ध पानी की व्यवस्था पर खास जोर दिया गया है। बरसाती बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।