ऊँचापुल क्षेत्र में लाइव कवरेज के दौरान वरिष्ठ पत्रकार दीपक अधिकारी पर हमला कर दिया गया । दीपक अधिकारी कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे थे, तभी मौके पर कुछ दबंगों ने उन पर हमला कर दिया।
ऊँचापुल क्षेत्र में लाइव कवरेज के दौरान वरिष्ठ पत्रकार दीपक अधिकारी पर हमला कर दिया गया । बताया जा रहा है कि दीपक अधिकारी किसी स्थानीय खबर की कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे थे, तभी मौके पर कुछ दबंगों ने पहले अभद्रता की और उसके बाद उन पर हमला कर दिया। हमले में घायल दीपक अधिकारी को स्थानीय लोगों की मदद से कृष्णा अस्पताल (Krishna Hospital) ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है |
घटना की सूचना मिलते ही SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी (SSP Dr Manjunath T.C) ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने एसपी सिटी मनोज कत्याल (SP City Manoj Katyal) के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मीडिया कर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी |