Haldwani Police has recovered the bike stolen about two weeks ago in Haldwani and has also arrested the accused
हल्द्वानी(Haldwani) में करीब दो हफ्ते पहले चोरी हुई बाइक को हल्द्वानी पुलिस ने खोजा निकाला है साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है |आवास विकास ,हल्द्वानी में रहने वाले महेन्द्र गिरी ने थाने में तहरीर देकर बताया की उसकी पल्सर मोटरबाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है | इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू की |
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने नैनीताल(Nainital) जिले में घटित अपराधों का तत्काल खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए निर्देश दिए हैं | इस क्रम में चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी (Incharge Inspector Haldwani) उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम की तरफ से त्वरित कारवाई करते हुए CCTV के माध्यम से घटना में शामिल आरोपी को बीती शाम चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |