टीपी नगर पुलिस ने लाखों के जेवरात के साथ तीन अंतरराजीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में पिछले दिनों पुलिस कर्मी की पत्नी से हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। दरअसल घटना का खुलासा करते हुए आज सीओ नितिन लोहनी(CO Nitin Lohani) ने अंतर्राजीय गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि, टीपी नगर पुलिस ने लाखों के जेवरात के साथ तीन अंतरराजीय शातिर चोरों(interstate vicious thieves) को गिरफ्तार किया है। वहीं पकड़े गए चोर उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले(Rampur district of Uttar Pradesh) में रहने वाले हैं, जिन्हें पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार किया , इसके साथ ही पकड़े गए चोरों का लंबा अपराधी इतिहास भी रहा है।