हल्द्वानी..पुलिस ने चंद घंटों में किया लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार !

हल्द्वानी में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग से हुई लूट की घटना का खुलासा कर दो किशोरों को गिरफ्तार किया है। जहाँ पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद कर ली। 

हल्द्वानी..पुलिस ने चंद घंटों में किया लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार !
JJN News Adverties

हल्द्वानी में पुलिस (Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग से हुई लूट की घटना का खुलासा कर दो किशोरों को गिरफ्तार किया है। जहाँ पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद कर ली। 

घटना 29 अक्टूबर 2025 की है जहाँ निशांत विहार हल्द्वानी निवासी भगवान सिंह नगदली ने कोतवाली में तहरीर दी कि दोपहर करीब 2 बजे जब वे मटर गली स्थित अपने प्रतिष्ठान से घर मुखानी लौट रहे थे | आनंद बाग कैंप रोड के पास दो युवकों ने सुनसान जगह का फायदा उठाकर उनसे मोबाइल फोन और 5000 रुपये लूट लिए और फरार हो गए | मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली हल्द्वानी (Kotwali Haldwani) में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। जहाँ घटना के खुलासे के लिए एसएसपी (SSP) ने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए | तो वही आदेशों के अनुपालन में एसपी सिटी मनोज कत्याल (SP City Manoj Katyal) और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा (Inspector Incharge Amar Chand Sharma) के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की सहायता से महज कुछ ही घंटों में आरोपियों को योगा पार्क के निकट से दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटा गया वीवो कंपनी का मोबाइल फोन और 2100 रुपये नकद बरामद किए। बहराल दोनों को विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties